नई दिल्ली। विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के फैलो और समाचार पत्र "द पायोनियर" के सलाहकार संपादक डॉ. ए. सूर्य प्रकाश को मंगलवार को प्रसार भारती बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
डॉ. प्रकाश की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। उधर, प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार को एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (एबीयू) का उपाध्यक्ष चुना गया है।