
जयपुर। जयगढ़ की जल प्रणाली विरासत की सबसे समृद्ध प्रणाली थी।
यहां मानव निर्मित जल संरक्षण के स्त्रोत, बेहतरीन तकनीक का उदाहरण हैं। अग्रवाल पीजी कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय इंटरनेशनल फील्ड वर्कशॉप के दूसरे दिन शुक्रवार को विशेष्ाज्ञों ने कुछ इस तरह के तथ्य बताए।
प्रिंसिपल राजेन्द्र सिंह खंगारोत ने जयगढ़ फोर्ट में वॉटर हार्वेस्टिंग टेक्नीक्स के बारे में जानकारी दी। एक्सपर्ट लक्ष्मण सिंह ने लापोडिया विलेज के 40 साल पुराने वॉटर कंजर्वेशन के बारे में बताया। कल्पना अग्रवाल ने जयपुर की बावडियों को अलग-अलग कैटेगरी के माध्यम से समझाया।
उन्होंने कहा कि काले हनुमानजी मंदिर की बावड़ी सात मंजिला बनी है। अश्वमेघ यज्ञ में बावड़ी का पानी इस्तेमाल किया गया था। कॉन्फ्रेंस का आयोजन हाइडिलबर्ग यूनिवसिंüटी, जर्मनी, क्लस्टर ऑफ एक्सीलेंस एशिया एंड यूरोप और अग्रवाल पीजी कॉलेज की ओर से किया जा रहा है।
वर्कशॉप में पार्टिसिपेट करने आए डेलीगेट्स को जयगढ़ और काले हनुमान मंदिर की विजिट पर ले जाया गया।
न्यू ट्रेंड्स पर चर्चा
देश-विदेश के एक्सपट्र्स ने बिजनेस और इकोनॉमी के नए ट्रेंड्स पर चर्चा की। मौका था पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में "इमर्जिग ट्रेंड्स इन बिजनेस एंड इकोनॉमी- मैपिंग द वे अहेड" पर शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का। यह कॉन्फ्रेंस हैनयांग यूनिवर्सिटी-दक्षिणी कोरिया, एशियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी-थाइलैंड और जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के सहयोग से पूर्णिमा यूनिवर्सिटी तथा पीजीसी की ओर से आयोजित की जा रही है।
"नेशनल डेंटल फेस्ट"
महात्मा गांधी डेंटल कॉलेज के तत्वावधान में "नेशनल डेंटल फेस्ट-2014" शुरू हुआ। आर.एल. स्वर्णकार सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव एस.के. ओझा और विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. एम.एल. स्वर्णकार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुनील शर्मा ने की। फेस्ट में देश के 50 डेंटल कॉलेजों के 500 डॉक्टर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। पहले दिन टेबिल टेनिस, क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉलीबॉल के मैच हुए।
जाने एनर्जी रिसोर्सेेज
कूकस स्थित जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वर्कशॉप आयोजित की गई। "ऑल्टरनेट एनर्जी रिसोर्सेज" विषय पर हुई वर्कशॉप में ऊर्जा से जुड़े माइक्रो हाइड्रो प्लांट, विंड पावर एंड विंड टर्बाइन, एनर्जी ऑडिट, बायोफ्यूल, सोलर एनर्जी, रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्रोजेक्ट्स जैसे कई विषयों पर एनआईटीटीटीआर के एक्सपट्र्स ने लेक्चर दिए।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
