9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से चार की मौत, राजस्थान में उमस

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई जबरदस्त बारिश के बाद आई बाढ से चार लोगों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

santosh khachriyawas

Jul 08, 2015

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई जबरदस्त बारिश के बाद आई बाढ से चार लोगों की मौत हो गई है।

जबकि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी मौसम का कहर जारी है। इसके उलट राजस्थान में कई जगह जबरदस्त उमस कायम है। हालांकि अलवर क्षेत्र में मंगलवार को बारिश हुई। देर रात जयपुर समेेत कुछ शहरों में बारिश से जरूर उमस से राहत मिली।

हिमाचल के उना जिले के बांगना उपमंडल में नदी में आई बाढ़ में दो बच्चे डूब गए। इस दौरान उना में 132 मिलीमीटर और बांगना में 129 मिलीमीटर बारिश हुई।

मनाली में कल मोटरसाइकिल से जा रहे एक व्यक्ति की चट्टान की चपेट में आने से मौत हो गई थी। एक अन्य नेपाली नागरिक फुरपा भोरपा राजमार्ग पर रंगारी में सड़क पर बने खड्ड में जा गिरा। उसका शव ब्यास नदी के किनारे में निकाला गया। पुलिस ने मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिचालन काफी खतरनाक हो गया है। बारिश के बाद हुए भूस्खलन और भीड़भाड़ वाले राजमार्ग पर यातायात काफी खतरनाक हो गया है।

दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में कल रातभर हुई बरसात के बाद लोगों को जहां एक ओर भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया।