विजय माल्या ने एक बार फिर मीडिया पर वार करते हुए कहा कि मीडिया मेरा शिकार करना चाहती है लेकिन मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा। माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मीडिया यूके में मेरा शिकार करना चाह रहा है लेकिन वो मुझे वहां नहीं तलाश रहे जहां तलाशना चाहिए। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा। आप अपना समय खराब ना करें।' इससे पहले माल्या ने ट्वीट करके कहा था- 'मैं एक अंतरराष्ट्रीय व्यापारी हूं और भारत से मेरा आना जाना लगा रहता है। मैं देश छोड़कर भागा नहीं हूं ना ही मैं भगोड़ा हूं।'