28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लोकतांत्रिक दुनिया का ध्रुव तारा बनकर उभरा भारत’

भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के दस महीने के कामकाज की जमकर तारीफ करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत लोकतांत्रिक दुनिया का धुर्व तारा बनकर उभरा है।

2 min read
Google source verification

image

Firoz Khan Shaifi

Apr 03, 2015

भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के दस महीने के कामकाज की जमकर तारीफ करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत लोकतांत्रिक दुनिया का धुर्व तारा बनकर उभरा है।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार की विदेश नीति की प्रशंसा की गई।

इसमें कहा गया है कि मोदी सरकार ने अपने दस महीने के छोटे कार्यकाल में ही दुनिया के हर हिस्से के देशों के साथ रिश्ते कायम किए जिससे दुनियाभर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और वह मजबूत बनकर उभरा है।

पार्टी के प्रवक्ता एम जे अकबर ने प्रस्ताव की जानकारी देते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने सम्मान, संवाद, समृद्धि, सुरक्षा और संस्कृति एवं सभ्यता के पंचामृत को विदेश नीति का स्तंभ बनाया और किसी खेमे में जाने के बजाय सभी के साथ व्यापक संबंधों को आगे बढ़ाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 94 देशों के साथ संपर्क स्थापित किया है। इससे दुनिया में भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है।

प्रस्ताव में कहा गया कि मोदी सरकार ने पूर्वी एशिया, ब्रिक्स, सार्क, जी-20 और संयुक्त राष्ट्र में अपना पक्ष जोरदार ढंग से रखा।

पिछली सरकार के दौरान पड़ोसियों के साथ रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी लेकिन मोदी सरकार ने शपथ लेने से पहले ही इन देशों के साथ रिश्तों को बेहतर करने के प्रयास शुरू कर दिए थे। मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले भूटान गए।

श्रीलंका यात्रा के दौरान वह जाफना गए और वहां जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने। स्वराज पाकिस्तान को छोड़कर हर दक्षेस के सभी देशों की यात्रा कर चुकी हैं।

पाकिस्तान का उल्लेख करते हुए प्रस्ताव में कहा गया है कि मोदी सरकार इस पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहती है लेकिन आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकता। चीन के साथ रिश्तों में सुधार आया है।

मोदी की अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति बराक ओबामा के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने से दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है जबकि जापान के साथ संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के लिए दुनिया को एकजुट होना चाहिए।