3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की दरियादिली- कुलभूषण जाधव मामले के बीच PAK के 11 कैदी हुए रिहा, बाघा बर्डर के रास्ते भेजा गया देश

सरकार के इस कदम के उच्च अधिकारियों ने गुडविल जेस्चर का नाम दिया है। जबकि पाक का कहना है कि भारतीय जेलों में बंद सभी पाकिस्तानी कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
pakistani prisoners

pakistani prisoners

पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अंतरराष्ट्रीय कानूनों को नहीं मानते हुए फांसी देने के लिए अड़ा है। लेकिन बावजूद इसके भारत ने पड़ोसी मुल्क के लिए बड़ा दिल दिखाया है। भारत सरकार ने भारतीय जेलों में बंद 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा कर दिया है।

रिहा किए गए सभी कैदी सोमवार को बाघा बार्डर के जरिए स्वदेश भेजा गया। सरकार के इस कदम के उच्च अधिकारियों ने गुडविल जेस्चर का नाम दिया है। जबकि पाक का कहना है कि भारतीय जेलों में बंद सभी पाकिस्तानी कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली थी। जिसके बाद भारत सरकार ने उन्हें रिहा किया है। वहीं पीएम मोदी और नवाज शरीफ की कजाकिस्तान में हुए मुलाकात के बाद इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है।

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि सभी पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई मानवीय मुद्दे को ध्यान में रख किया गया है। साथ ही कहा कि इसे इस फैसले को कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख में बदलाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस फैसले के बाद पाक भी भारतीय कैदियों के प्रति अपना नरम रुख जरुर दिखाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की अलग-अलग जेलों में मौजूदा समय में लगभग 132 भारतीय कैदी बंद है। जिनमें से 57 ने अपनी सजा पूरी कर ली है। जिस पर पाक का कहना है कि भारत सरकार पहले सभी कैदियों की नागरिकता का सबूत दें फिर हम उन्हें रिहा कर देंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तानी जेलों में बंद 200 भारतीय मछुआरों और एक भारतीय सैनिक को रिहा किया था।

ये भी पढ़ें

image