
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में भारी बारिश के कारण राजौरी और पुंछ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 60 फुट हिस्सा बह जाने के बाद सेना और सीमा सड़क संगठन ने मिलकर 36 घंटे के अंदर सोमवार को वहां पुल बना दिया।
रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि राजौरी जिले में 12 जुलाई को भारी बारिश के कारण सड़क बह गई। प्रोजेक्ट संपर्क की 31 टास्क फोर्स ने आपदा के फौरम बाद हरकत में आते हुए काम शुरू कर दिया। प्रोजेक्ट संपर्क के मुख्य इंजीनियर के नेतृत्व में मौके पर पुल बनाने की सामग्री लाई गई। प्रोजेक्ट संपर्क की 31 टास्क फोर्स के कमांडर की देखरेख में बीआरओ के कर्मियों ने 13 जुलाई से काम शुरू कर दिया 36 घंटे के अंदर सोमवार को तक पुल बनाकर तैयार कर दिया।
Published on:
15 Jul 2015 02:23 am
