
kashmir
कश्मीर में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे हुए सेना के जवान को निकालने में कश्मीरी युवकों ने मदद की है। जिससे उस जवान की जान बच गई।
बताया जा रहा है कि श्रीनगर बाईपास के पास लसजन एरिया में सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सेना का एक जवान फंस गया। ट्रक में मौजूद सेना के जवानों ने उसे निकालने के कोशिश की पर वे सफल नहीं हो सके।
(demo pic)
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार जब ये खबर वहां रहने वाले लोगों को मिली तो वे मदद के लिए। सभी ने मिलकर उस घायल सैनिक को बाहर निकाला।
गौरतलब है कि कश्मीर में सेना और वहां रहने वाले लोगों में अच्छे से बनती नहीं है। खासकर इस समय वहां पैलेट गन को लेकर तनाव भी है पर इस खबर से लगता है कि कश्मीरी लोग समझ रहे हैं कि सेना उनकी भलाई के लिए ही है।
Published on:
09 Oct 2016 09:35 pm
