मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए ईशापुर राइफल फैक्ट्री ने देश का सबसे हल्का रिवॉल्वर बनाया है। इस रिवाल्वर का नाम निडर रखा गया है। इसका वजन महज 250 ग्राम है। यह अब तक की सबसे हल्की रिवॉल्वर है, इसका वजन निर्भीक मॉडल से आधा।
क्या है बनाने की वजह?
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 'निडर' रिवॉलर को ऑफिस जाने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिससे वह आसानी से इसे रख सके और किसी भी दुर्घटना से खुद को बचा सकें। इस रिवॉल्वर को 2 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।