21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना: सोनिया-राहुल की खुलेगी ‘पोल’, जल्द खुलासा करेंगे रेड्डी

पूर्व सीएम रेड्डी ने एक किताब लिखी है, जिसमें आंध्र विभाजन से जुड़ी कुछ अनकही कहांनियों तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और उपाध्यक्ष राहुल गांधी, टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू की दोहरी बातों को लेकर खुलासा किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

May 10, 2015

आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राजनीतिक रुप से हाशिए पर गए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी की एक बार फिर से लाइमलाइट में आने की तैयारी है। पूर्व सीएम रेड्डी ने एक किताब लिखी है, जिसमें आंध्र विभाजन से जुड़ी कुछ अनकही कहानियों तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू और आंध्र कांग्रेस के कुछ नेताओं की दोहरी बातों को लेकर खुलासा किया गया है।

जानकारी के साथ सबूत भी दिया
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रेड्डी ने कहा, 'मैं आंध्र प्रदेश के बंटवारे का सारा विवरण रिकॉर्ड कर रहा हूं। किताब में वो सारी जानकारी होगी जिससे पता चलेगा कि सत्ता के गलियारों में क्या हुआ और किस नेता ने कौन-सी भूमिका निभाई।' किताब में दी गई सभी जानकारियों के साथ सबूत के तौर पर डॉक्यूमेंट्री दस्तावेज भी रहेगी। रेड्डी अपनी इस किताब के सहारे सोनिया, राहुल और कुछ कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधेंगे।

मनमोहन-सोनिया से की गई मीटिंग का जिक्र
रेड्डी ने अपनी किताब का काफी हिस्सा लिख लिया है। जल्द ही इस किताब को प्रकाशित किया जा सकता है। हालांकि की अभी तक किताब के प्रकाशन की तिथि का पता नहीं चला है। किताब में किरण रेड्डी के सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और यूपीए सरकार के मंत्रियों के साथ की गई मीटिंग के बातें भी लिखी है।

गौरतलब है कि किरण कुमार रेड्डी ने आंध्र विभाजन के समय के पार्टी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी `जय समैक्यांध्र` बनाई। सोनिया और राहुल गांधी की भूमिका को लेकर भी पहले भी सवाल उठाए जा चुके हैं।