21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नासिक कुंभ मेला शुरु, राजनाथ ने की पूजा-अर्चना

महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को कुंभ मेले की शुरुआत हो गई। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विशेष पूजा- अर्चना कर मेले की औपचारिक शुरुआत की। इससे पहले हजारों की संख्या में साधु संत और आमजन नासिक पहुंच गए हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होगा।

2 min read
Google source verification

image

Firoz Khan Shaifi

Jul 14, 2015

महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को कुंभ मेले की शुरुआत हो गई। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विशेष पूजा- अर्चना कर मेले की औपचारिक शुरुआत की। इससे पहले हजारों की संख्या में साधु संत और आमजन नासिक पहुंच गए हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होगा।
kumbh2
शाही स्नान 29 अगस्त, 13 सितंबर और 18 सितंबर को होगा जबकि त्रयम्बकेश्वर में 29 अगस्त, 13 सिंतबर और 25 सितंबर को होगा। मेले में आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने नासिक से हावड़ा तक के लिए 12 सुपरफास्ट ट्रेनें चलार्ईं हैं।
kumbh 4
रोडवेज प्रशासन ने 3 हजार बसों की व्यवस्था की है। इसक अलावा नासिक में स्थानीय प्रशासन ने 315 एकड़ से अधिक बड़े स्थान पर साधुओं के लिए साधुग्राम तैयार किया है। यहां तंबू लगाए गए हैं और शौचालयों, 24 घंटे पेयजल, एलपीजी सिलेंडरों और बिजली की व्यवस्था की गई है।
kumbh 5
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को मेला स्थल के आसपास तैनात किया गया है। गौरतलब है कि कुंभ मेले में श्रद्धालु गोदावरी नदी में पवित्र स्नान करते हैं।
kumbh 7
नासिक एवं त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला और त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ के अध्यक्ष जयंत शिखर ने बताया कि हर 12 साल के अंतराल पर हिंदू कैलेंडर के मुताबिक माघ माह में जब सूर्य और बृहस्पति एक साथ सिंह राशि में प्रवेश करता है तब नाािस-त्रयम्बकेश्वर में कुभ मेला आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें

image