
उत्तर प्रदेश में हरदोई के मझिला क्षेत्र में बुधवार को देवर भाभी के अवैध रिश्ते का अंत उनकी आत्महत्या से हुआ। पति द्वारा फटकारे जाने से क्षुब्ध विवाहिता और उसके प्रेमी देवर ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया की टीकमपुरवा गांव में संतोष की पत्नी सरस्वती का शव उसके घर में पड़े छप्पर के बांस में लटकता मिला जबकि कुछ दूरी पर उसके देवर राजपाल का भी शव उसके घर में लटक रहा था।
सूत्रों ने बताया की दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध थे और महिला के पति ने मंगलवार रात दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था जिसके बाद उसने दोनों को जमकर भला बुरा कहा।
इसके बाद दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Published on:
30 Apr 2015 02:13 am
