पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि खेमता पटेल (95) का विवाह 75 साल पहले जयंती (90) से हुआ था। दोनों की कोई संतान नहीं थी। जयंती ने बच्चे नहीं होने पर खेमता से कई बार दूसरी शादी करने को कहा, लेकिन उन्होंने हमेशा यह कहते हुए इंकार कर दिया कि इससे उनका अपनी पत्नी के प्रति प्यार बंट जाएगा। खेमता ने इसी जिद के कारण दूसरा ब्याह नहीं रचाया।