पिता बीआर चोपड़ा और चाचा यश चोपड़ा से रवि चोपड़ा को फि ल्मी दुनिया में आने की प्रेरण मिली। रवि चोपड़ा का भी रूझान फिल्मों की ओर हो गया। रवि और उनके चाचा यश चोपड़ा में 14 वर्ष का फासला था, लेकिन दोनों के बीच बहुत अच्छी पटती थी। जब संयुक्त परिवार था तब चाचा और भतीजा एक कमरा ही शेयर किया करते थे। यश चोपड़ा तब अपने बड़े भाई के साथ फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीख रहे थे तब रवि भी उनसे कुछ सीख लिया करते थे। साठ और सत्तर के दशक में बीआर फिल्म्स का दबदबा था। सामाजिक सोद्देश्यपूर्ण फिल्में बीआर चोपड़ा का बैनर बनाया करता था। यश चोपड़ा ने भी अपने सिने करियर की शुरूआत बीआर फिल्म्स से की। उन्होंने कई सफल फिल्में इस बैनर के लिए बनाई। बाद में यश चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के नाम से अपना बैनर शुरू किया।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
