22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP तय करे वह RSS का गुलाम है या नहीं: वैद्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के विचारक एम.जी वैद्य ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग)की हार के लिए संघ को जिम्मेदार ठहराए जाने की जगह भाजपा को इस हार के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए आत्मविश्लेषण करना चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Deepak Mishra

Nov 09, 2015

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के विचारक एम.जी वैद्य ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग)की हार के लिए संघ को जिम्मेदार ठहराए जाने की जगह भाजपा को इस हार के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए आत्मविश्लेषण करना चाहिए।

बिहार में भाजपा के खराब प्रदर्शन के लिए आरएसएस पर अंगुली उठाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वैद्य ने कहा कि बिहार में खराब प्रदर्शन के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया जाना अनुचित है।
MG Vaidya

उन्होंने कहा कि भाजपा को यह तय करना है कि वह इस स्वयंसेवी गैर-सरकारी संगठन का 'गुलाम' है या नहीं। इस संस्था की स्थापना भारत की निस्वार्थ सेवा के सिद्धांतों पर रखी गई थी।

उन्होंने उस दावे को भी खारिज करने का प्रयास किया जिसमें कहा गया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आरक्षण नीति की समीक्षा का मुद्दा उठाए जाने की कीमत भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में चुकाई है।
MG Vaidya

उन्होंने कहा कि संघ भाजपा की नीतियां तय नहीं करता है और संघ द्वारा बनाई गई नीतियां देश के लिए क्या सही के आधार पर होती है। आरएसएस विचारक ने कहा कि भाजपा को यह तय करना है कि वह आरएसएस की विचारधारा के साथ आगे बढना चाहेगी अथवा नहीं।
bjp 1

उन्होंने कहा कि संघ अपने मुद्दे पेश करता रहेगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस समाज के हित के मुद्दों पर बोलता है।