पिछले साल देश के शीर्ष मेडिकल (एआईपीएमटी) तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के दौरान पहली बार सिग्नल जैमर्स का उपयोग किया गया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से कहा गया है कि वे मार्च में आयोजित होने वाली परीक्षाओं से पहले जैमर्स की व्यवस्था कर लें।