वैश्विक निविदा में नई राइफलों के आयात के साथ- साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण का भी प्रावधान रखा गया था ताकि इसी लाइसेंस के अंतर्गत उनका स्वदेश में निर्माण करके भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके। लेकिन अब सेना स्वेदशी नई राइफलों के परीक्षणों से खासी उत्साहित है, जिसके नतीजे बहुत ही शानदार रहे हैं।