31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुफ्ती सईद आज लेंगे सीएम पद की शपथ

मुफ्ती मुहम्मद सईद के नेतृत्व वाले पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के रविवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के चलते शहर में बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Firoz Khan Shaifi

Feb 28, 2015

मुफ्ती मुहम्मद सईद के नेतृत्व वाले पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के रविवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के चलते शहर में बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तम चंद ने कहा कि रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह और प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर जम्मू और उसके आसपास के इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा। समारोह स्थल पर आमलोगों की आवाजाही रोक लगाई गई है और वहां मेटल डिटेक्टर, खोजी कुत्तों के जरिए पूरे क्षेत्र की तलाशी ली गई है। एक एसपीजी टीम इस कार्यक्रम के लिए पहले ही जम्मू में है।