19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजन गाकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आर्इ मुस्लिम लड़की, लिखा- मां बाप को नहीं मिलेगी जन्नत

रियलिटी शो में भजन गाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम लड़की कट्टरपंथियों के निशाने पर है।

less than 1 minute read
Google source verification

रियलिटी शो में भजन गाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम लड़की कट्टरपंथियों के निशाने पर है। सुहाना सर्इद को सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही है। एक कन्नड़ रियलिटी शो के दौरान कट्टरपंथी सोच रखने वाले लोग सुहाना सर्इद से नाराज हैं। उनका कहना है कि सुहाना मुस्लिम है, इसके बावजूद उसने शो में हिंदू देवताआें को समर्पित भजन क्यों गया?

मंगलोर मुस्लिम फेसबुक पेज पर सुहाना आैर उनके परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणियां की गर्इ हैं। इस पेज पर लिखा गया है कि सुहाना ने आदमियों के सामने गाना गाकर पूरे मुस्लिम समुदाय को अपमानित कर दिया है। उन्होंने कोर्इ महान काम नहीं किया है। पेज पर लिखा गया है कि जो लोग 6 महीने में कुरान पढ़ लेते हैं वो सुहाना से ज्यादा हासिल कर लेते हैं।

सुहाना आैर उनके परिवार को भी इसके लिए निशाना बनाया जा रहा है। एक टिप्पणी में कहा गया, 'आपके मां-बाप ने आपको आदमियों के सामने खूबसूरत दिखने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस कारण उन्हें जन्नत नहीं मिलेगी। जो पर्दा आपने किया है, अगर आप उसका सम्मान नहीं करतीं तो आप पर्दा छोड़ दें।'

उधर, कन्नड़ संगीतकार अर्जुन जनाया ने सुहाना के समर्थन में कहा है कि एक हिन्दू धार्मिक गाना गाकर आप एकता की मिसाल बन चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

image