18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुभाष चन्द्र बोस की मौत को लेकर खुलासा, हवाई दुर्घटना में मरे थे नेताजी

नेताजी की मौत पर अलग अलग मतों को लेकर आशीष ने कहा कि वह नेताजी के साथ भावनात्मक जुड़ाव को समझते हैं, लेकिन सच्चाई का विरोध करना सही नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

Dec 04, 2016

Subhash Chandra Bose

Subhash Chandra Bose

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत को लेकर हमेशा ही रहस्‍य बना रहा है। लेकिन रविवार को उनके परपोते आशीष रे ने दावा किया कि उनके पास बोस के 18 अगस्त, 1945 को ताईपे (ताइवान) विमान हादसे में मारे जाने संबंधी 'साक्ष्य' हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रेनकोज़ी मंदिर में रखे नेताजी के अस्थिकलश को भारत वापस लाया जाए। आशीष ने कहा, "ऐसी तीन रिपोर्टें हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बोस 1945 के विमान हादसे में मारे गए थे और उन्हें सोवियत संघ में प्रवेश का अवसर नहीं मिला।

आशीष ने कहा कि जापान सरकार की दो रिपोर्टों में स्पष्ट कहा गया है कि उनकी मृत्यु विमान हादसे में हुई, जबकि रूस के सरकारी अभिलेखागार में रखी तीसरी रिपोर्ट नि:संदेह कहती है कि नेताजी को 1945 या उसके बाद सोवियत संघ में प्रवेश करने का अवसर नहीं मिला।

आशीष ने कहा, संभवत नेताजी की योजना रूस जाने की हो, क्योंकि वह मानते थे कि कम्युनिस्ट राष्ट्र होने के नाते वह ब्रिटिश शासन से भारत को मुक्त कराने में सहयोग देगा।

उन्होंने कहा, "उन्हें लगा कि जापान उनकी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने समर्पण कर दिया था। उन्हें लगा कि, संभवत: सोवियत संघ में भी उन्हें हिरासत में लिया जाए, लेकिन भारत के स्वतंत्रता मिशन के पक्ष में सोवियत अधिकारियों को राजी करने का उनके पास बेहतर अवसर होगा।

नेताजी की मौत पर अलग अलग मतों को लेकर आशीष ने कहा कि वह नेताजी के साथ भावनात्मक जुड़ाव को समझते हैं, लेकिन सच्चाई का विरोध करना सही नहीं है।

ये भी पढ़ें

image