
जल जागृति रैली निकालीचाकसू . ग्राम पंचायत निमोडिया के गांव नया निमोडिया में जल जागृति रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका नया निमोडिया के बच्चों व शिक्षकों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। बीसलपुर परियोजना के ब्लॉक समन्वयक रवि कांत अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के साथ गांव वालों वालों ने वह निमोडिया सरपंच रामचंद्र चौधरी की उपस्थिति में जल जागृति रैली में भाग लिया।
Published on:
11 Feb 2016 09:38 am
