21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद में गैरहाजिर रहे भाजपा सांसदों से मोदी खफा

हाल ही में राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण में बदलाव को लेकर वोटिंग के दौरान सरकार की फजीहत होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खफा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Firoz Khan Shaifi

Mar 05, 2015

हाल ही में राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण में बदलाव को लेकर वोटिंग के दौरान सरकार की फजीहत होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खफा हैं।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अभिभाषण में बदलाव के लिए हुए मत विभाजन के दौरान अनुपस्थित रहे पार्टी सांसदों और एनडीए घटक दल के सांसदों से मोदी ने स्पष्टीकरण देने को कहा है।

गौरतलब है कि जिस वक्त सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और पी राजीव ने संशोधन प्रस्ताव पेश किया, उस समय भाजपा के 46 में से 10, जबकि सहयोगी पार्टियों के 12 सांसद सदन से गैरहाजिर थे।

संशोधन के पक्ष में 118 जबकि विरोध में 57 वोट पड़े थे। हालांकि, गायब रहने वाले सांसदों की मौजूदगी से वोटिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

पेश होने हैं कई अहम विधेयक
बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में कई अहम बिल पेश होना हैं, ऐसे में इस तरह के हालात दोबारा न बनें, इसलिए सांसदों से जवाब-तलब किया गया है।

वैसे राज्यसभा में भाजपा के 46 तथा एनडीए घटक दल के तौर पर टीडीपी के 6, शिवसेना और अकाली दल के 3-3 तथा पीडीपी से दो और अन्य छोटी पार्टियों से एक सदस्य हैं।