प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में "मुद्रा बैंक" को लांच किया।
मुद्रा बैंक के तहत छोटे कारोबारियों को कम ब्याज दरों पर 50 हजार से 10 लाख रुपए का कर्ज दिया जाएगा। इस योजना के लिए केंद्र सरकार 20 हजार करोड़ रुपए देगी।
पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा बैंक का मकसद जिन लोगों के पास फंड नहीं है, उन लोगों को फंड मुहैया कराना है। हमारी कोशिश घोषणाओं को जमीन पर उतारना है।
फसल की बर्बादी झेल रहे किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा एलान किया है।
उन्होंने कहा कि अब अगर किसान को प्राकृतिक आपदा के चलते फसलों में 33 फीसदी भी नुकसान होता है तो उसे मुआवजा दिया जाएगा। यानि अब किसानों को डेढ़ गुना ज्यादा मुआवजा मिलेगा। इससे पहले 50 फीसदी नुकसान पर मुआवजा दिया जाता था।
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ मेरी सरकार खड़ी है। हमें स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने की जरूरत है। किसान इस समय प्राकृतिक संकट से जूझ रहा है। उसे उबारना हम सब की जिम्मेदारी बनती है।
इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर वित्तमंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे। मुद्रा बैंक का पूरा नाम "माइक्रो यूनिट्स डेवलेपमेंट्स एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड" है। मुद्रा बैंक को "मेक इन इंडिया" के तहत लांच किया गया है।