प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर मेें इफ्तार पार्टी देंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ईदी के रूप में जम्मू-कश्मीर के लिए कोई विशेष पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। यह इफ्तार पार्टी रमजान महीने के आखिरी जुमे(अलविदा जुमे) 17 जुलाई को हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक पीएम मोदी 17 जुलाई को श्रीनगर जाएंगे, जहां वे पूर्व सांसद और मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मेंं शामिल होने के लिए जम्मू जाएंगे और उसी दिन शाम को श्रीनगर जाएंगे।
चांद दिखने पर ईद का त्यौहार 18 जुलाई को मनाया जाएगा। लिहाजा पीएम मोदी ईद से एक दिन पहले इफ्तार पार्टी करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी घाटी दीपावली भी श्रीनगर गए थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सातवीं बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं । पिछले साल मोदी ने दीपावली पर पीडि़तों के आग्रह पर राहत राशि को सीधे उनके बैंक खातों में भेजने का एलान किया था।
ऐसे में मोदी बाढ़ प्रभावितों के साथ किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए ईदी के तौर पर राहत पैकेज भी जारी कर सकते हैं।