कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने के बाद अब उनके लापता (गुमशुदा) होने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में राहुल गांधी की गुमशुदगी की तहरीर देने के बाद पोस्टर चस्पा करने का मामला सामने आया है। रविवार को शहर के कई स्थानों पर राहुल गांधी लापता के पोस्टर लगाए गए। साथ ही पोस्टर में तलाश करने वाले को इनाम देने की बात कही गई है।