
उत्तराखंड पुलिस ने योगगुरु बाबा रामदेव से जुड़ी कंपनी पतंजलि हर्बल फूड पार्क में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की हुई हत्या के सिलसिले में रामदेव के भाई रामभरत को गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार के कनखल थाने के सूत्रों ने बताया कि फूड पार्क से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। ट्रक चालकों और फूड पार्क के कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद वे एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।
झड़प के दौरान रामभरत और उसके साथी फूड पार्क के अंदर से कथित तौर पर गोलीबारी करने लगे, जिसकी चपेट में आकर एक ट्रक चालक मारा गया और छह अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना से गुस्साए लोगों ने रामभरत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लश्कर राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने रामभरत को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि उसने हर्बल पार्क परिसर में तलाशी भी ली है और वहां से छह राइफलें बरामद की। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
फूड पार्क के एक प्रबंधक की भी कुछ माह पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अब तक इस हत्या के दोषियों का पता नहीं लगा सकी है।
Published on:
28 May 2015 02:10 am
