14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी पर पहली बार बोले RBI गवर्नर, कही ईमानदार लोगों के लिए ये बात

आरबीआई गवर्नर ने जनता से नकद की जगह डेबिट कार्ड जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि इससे लेन-देन सस्ता तथा आसान होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

balram singh

Nov 27, 2016

Urjit Patel

Urjit Patel

रिजर्व बैंक गर्वनर उर्जित पटेल ने नोटबंदी पर पहली बार बोलते हुए कहा कि बैंक दैनिक स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बैंकों के पास पैसों की कमी नहीं है और नकदी का प्रवाह बढ़ रहा है। प्रयास है कि स्थिति यथाशीघ्र सामान्य हो। नोट की मांग पूरा करने के लिये नोट मुद्रण कारखानों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है।

साथ ही आरबीआई गवर्नर ने जनता से नकद की जगह डेबिट कार्ड जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि इससे लेन-देन सस्ता तथा आसान होगा।

इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हालिया नोटबंदी के मुद्दे को लेकर पटेल पर निशाना साधा। रमेश ने लिखा है, ‘या तो उर्जित पटेल देश को नोटबंदी पर रिजर्व बैंक की तैयारियों को लेकर गुमराह करने के दोषी हैं या फिर उन्होंने रिजर्व बैंक की स्वायत्तता से समझौता किया है। दोनों ही स्थितियों में उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।’

गौरतलह बै कि देश में मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी। उसके बाद से ही लोग पैसों की कमी से परेशान हैं। उनकी परेशानी को कम करने के लिए सरकार हर दिन नई घोषणाएं कर रही है।

ये भी पढ़ें

image