25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

70,000 अंकों को याद कर VIT स्टूडेंट ने चीनी व्यक्ति का रिकॉर्ड तोड़ा

तमिलनाडु के वेल्लोर प्रोद्योगिकी संस्थान (VIT) के स्टूडेंट राजीव मीना ने गणित के पी1 मान के 70 हजार अंकों को याद कर नया रिकॉर्ड बनाया है।  उसने चीन के शांशी प्रांत के रहने वाले चाओ लो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Mar 23, 2015

तमिलनाडु के वेल्लोर प्रोद्योगिकी संस्थान (VIT) के स्टूडेंट राजीव मीना ने गणित के पी1 मान के 70 हजार अंकों को याद कर नया रिकॉर्ड बनाया है। उसने चीन के शांशी प्रांत के रहने वाले चाओ लो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

चाओ लो ने 2005 में पी1 मान के 67, 890 अंको को याद करने का रिकॉर्ड बनाया था। चाओ ने इस रिकॉर्ड को बनाने में 24 घंटे और 8 मिनट का समय लिया था, जबकि राजीव ने महज 9 घंटे और 7मिनट में ही इस काम को कर दिया । राजीव मीना का नाम गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड के लिए भेजा दिया गया है।

राजीव ने इससे पहले 2011 में 1,1 25 मोबाइल नंबर याद कर लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। प्रोद्योगिकी संस्थान के मुताबिक राजीव ने 21 मार्च को ये असाधारण कार्य किया । राजीव ने मीडिया, गैर सरकारी संगठन और संस्थान के 20 प्रोफेसर की मौजूदगी में पी1मान (गणित के इस सूत्र का मान लगभग 3.14159 है) के 70,000अंकों को याद कर कीर्तिमान अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें

image