
आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक शांति भूषण दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद भी शांत नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि अरविंद केजरीवाल दो पदों पर बने हैं।
इसलिए उन्हें संयोजक पद छोड़ देना चाहिए। कोई भी व्यक्ति पार्टी में दो पदों पर नहीं बना रह सकता। ऐसे में उन्हें संयोजक का पद योगेन्द्र यादव को देना चाहिए।
यादव के भी हैं मतभेद
योगेंद्र यादव और अरविंद केजरीवाल के बीच आपसी मतभेद किसी से छिपे नहीं हैं। कुछ समय पहले जब यादव ने अपनी नाराजगी चि_ी लिखकर जताई थी।
विवाद को शांत करने के उद्देश्य से केजरीवाल ने कहा था कि वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं मुझे कान पकड़कर भी समझा सकते हैं। दोनों की पार्टी को आगे लेकर जाने की विचारधारा हमेशा से अलग रही है।
यादव चाहते थे कि पार्टी दूसरे राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी भाग ले, जबकि केजरीवाल सिर्फ दिल्ली पर फोकस करना चाहते थे।
Published on:
28 Feb 2015 05:17 pm
