17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नैपचैट के CEO ने भारत को बताया गरीब, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर निकाला गुस्सा

इमेज मैसेजिंग आैर मल्टीमीडिया मोबाइल एप स्नैपचैट के सीर्इआे इवान स्पीगल की एक बात भारतीयों को पसंद नहीं आर्इ है।

1 minute read
Google source verification

इमेज मैसेजिंग आैर मल्टीमीडिया मोबाइल एप स्नैपचैट के सीर्इआे इवान स्पीगल की एक बात भारतीयों को पसंद नहीं आर्इ है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खबर ली गर्इ है। दरअसल, स्पीगल ने कारोबार की संभावनाआें के लिहाज से भारत को बहुत गरीब देश करार दिया था। इसके बाद ही यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू किया। इसके बाद यूजर्स ने #boycottsnapchat और #uninstallsnapchat के साथ ट्विटर पर जमकर कमेंट किए।

ये मामला उस वक्त शुरू हुआ जब कंपनी के एक कर्मचारी ने कंपनी के भारत में धीमे विस्तार की अपनी चिंताआें से स्पीगल को अवगत कराना चाहा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीगल ने कर्मचारी की बात को बीच में ही काटते हुए कहा कि ये एेप अमीर लोगाें के लिए है। भारत आैर स्पेन जैसे गरीब देशों में इसका विस्तार करने की इच्छा नहीं है।

फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप पेमेंट सर्विस की हुई शुरुआत, एक साथ भेजें कई यूजर्स को पैसे

ये खबर मीडिया में आते ही वे ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने ट्विटर जैसे सेाशल प्लेटफाॅर्म पर स्पीगल की जमकर खबर ली। हम आपको बता दें कि भारत में स्नैपचैट यूजर्स की संख्या करीब 40 लाख से ज्यादा मानी जा रही है।

अब यूट्यूब से पैसा कमाना हुआ मुश्किल, 10 हजार व्यूज के बाद ही मिलेगा विज्ञापन

आए एेसे-एेसे कमेंट

एक यूजर ने लिखा, 'मैं गीता पर हाथ रखकर कसम खाता हूं कि ये अमीर एप कभी भी इस्तेमाल नहीं करूंगा'।

एक दूसरे ने लिखा, 'सुन स्नैपचैट के राजा जितना कार तेरा साल भर में पेट्रोल पीती है न, उतना तेल तो हम भारतीय हर शनिवार को शनिदेव को चढ़ा देते हैं।'

तो वहीं एक ने स्नैपचैट सीर्इआे आैर मुकेश अंबानी की तुलना करते हुए लिखा कि मुकेश अंबानी सात बार स्नैपचैट खरीद सकते हैं बस इतने ही गरीब हैं।

ये भी पढ़ें

image