30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुषमा स्वराज का ब्रिक्स मीडिया फोरम में आह्वान, ‘आतंकवाद के पनाहगार मुल्क को करें दण्डित’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सभी को ऐसे देशों को दंडित करने के लिए तैयार रहना चाहिए जो आतंकवाद को बढावा और समर्थन देते हैं, जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Oct 18, 2016

भारत ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकवादियों का समर्थन करने और उन्हें पनाह देने वाले देश को दंडित करने का आह्वान किया है। उन्होंने मंगलवार को ब्रिक्स देशों से आह्वान किया कि आतंकवाद की वैश्विक चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया जाना चाहिए।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां ब्रिक्स मीडिया फोरम का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी को ऐसे देशों को दंडित करने के लिए तैयार रहना चाहिए जो आतंकवाद को बढावा और समर्थन देते हैं, जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं और जो खुद को आतंकवाद का भुक्तभोगी बताने के बावजूद अच्छे और बुरे आतंकवाद का भेद करते हैं ।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि व्यापक दृष्टिकोण रखने वाले संगठन ब्रिक्स को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि किसी देश से प्रायोजित और संरक्षित आतंकवाद से बडी अभी कोई चुनौती नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब इस पर सहमति बन रही है कि इस समस्या को हल्के में नहीं लिया जा सकता। विदेश मंत्री ने कहा, 'समूची दुनिया इस बात को मानती है कि आतंकवाद विकास, स्थिरता और प्रगति के मार्ग में सबसे बडी बाधा है। '

ये भी पढ़ें

image
Story Loader