26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने लॉन्च किया ‘तरंग संचार’ पोर्टल, अब मोबाइल टॉवर रेडिएशन को लेकर दूर होंगी गलतफहमी

मनोज सिन्हा ने कहा कि तरंग संचार पोर्टल की शुरुआत टॉवरों और उनसे होने वाले उत्सर्जन के बारे में नागरिकों की भ्रांतियों और मिथकों को दूर करने में निश्चित तौर पर सहायक सिद्ध होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
manoj sinha

manoj sinha

दूरसंचार विभाग ने मोबाइल टॉवरों और ईएमएफ उत्सर्जन के अनुपालन से संबंधित सूचनाओं को साझा करने के लिए मंगलवार को तरंग संचार नामक एक वेब पोर्टल की शुरुआत की है। एक कार्यक्रम के तहत संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने यहां आयोजित एक समारोह में तरंग संचार पोर्टल की औपचारिक शुरुआत की।

दूरसंचार विभाग ने मोबाइल टॉवर उत्सर्जन के मुद्दे पर फैली गलतफहमी दूर करने के लिए तरंग संचार पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल से ईएमएफ अनुपालन प्रक्रिया के प्रभाव के बारे में जनसाधारण के बीच विश्वास पैदा होगा। इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा कि तरंग संचार पोर्टल की शुरुआत टॉवरों और उनसे होने वाले उत्सर्जन के बारे में नागरिकों की भ्रांतियों और मिथकों को दूर करने में निश्चित तौर पर सहायक सिद्ध होगी।

यह पोर्टल सामान्य व्यक्ति को एक माउस के क्लिक से किसी विशेष स्थान में कार्य कर रहे टावरों के बारे में जानकारी देगा और साथ ही साथ यह जानकारी भी देगा कि क्या इन टावरों द्वारा निर्धारित ईएमएफ उत्सर्जन मानकों का अनुपालन किया जा रहा है।

दूरसंचार विभाग के सचिव पी.के. पुजारी ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। यह सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार विभाग ने मोबाइल टॉवरों से विद्युत चुबंकीय उत्सर्जन के मानक निर्धारित किए हैं, जो इंटरनेशनल कमीशन फॉर नॉन आयोनाइजिंग रेडिएशन प्रोटेक्शन और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय मानकों से दस गुना अधिक सख्त हैं।

ये भी पढ़ें

image