झारखंड के लातेहर जिले के खिराखर गांव में भूत की अफवाह के चलते गांव खाली हो गया है। बताया जाता है कि इस गांव के परहिया जाति के 10 लोग एक साल में मर चुके हैं। इसीके चलते गांव वालों ने पारलौकिक शक्ति का प्रभाव मानकर घर छोड़ दिया। हालांकि यहां के बाशिदों का कहना है कि गांव में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा ना होने के कारण लोगों की मौत् हुई है। बताया जाता है कि गांव में पानी और बिजली की भी सुविधा नहीं है।