20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप्र : प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटकते मिले, ऑनर कीलिंग का संदेह

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार रात प्रेमी युगल का शव सोमवार सुबह पेड़ से लटकता मिला। दोनों अलग-अलग धर्म के थे। पुलिस प्रेमी युगल की मौत को आत्महत्या मान रही है, जबकि इलाके में ऑनर कीलिंग की चर्चा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

santosh khachriyawas

May 05, 2015

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार रात प्रेमी युगल का शव सोमवार सुबह पेड़ से लटकता मिला। दोनों अलग-अलग धर्म के थे। पुलिस प्रेमी युगल की मौत को आत्महत्या मान रही है, जबकि इलाके में ऑनर कीलिंग की चर्चा है।

पुलिस के अनुसार, भौरा कलां इलाके में एक युवक और एक युवती के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग धर्म के थे और शादी भी करना चाह रहे थे। धर्म के अलग-अलग होने की वजह से परिवार के लोग इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।

बताया जाता है कि रविवार की रात दोनों अपने-अपने घर से निकले। इसके बाद उनका पता नहीं चल सका। सुबह गांव के बाहर एक पेड़ में दोनों के शव लटकते मिले। ग्रामीणों ने दो शव देख सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की है। मगर इलाके में ऑनर कीलिंग की बात कही जा रही है।