मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा करने वाले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री के बुधवार को दिल्ली पहुंचने की संभावना है और वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलेंगे। वह विदेश मंत्रालय की ओर आयोजित एक बैठक में शामिल होंगे और विश्व हिंदी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देर शाम भोपाल लौट सकते हैं।
सीबीआई जांच की सिफारिश पर उच्च न्यायालय में सुनवाई टली
बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने संबंधी मध्यप्रदेश सरकार के अनुरोध पत्र पर राज्य उच्च न्यायालय ने सुनवायी फिलहाल टाल दी है। उच्चतम न्यायालय में इस संबंध में दायर याचिकाओं के मद्देनजर उच्च न्यायालय ने ऐसा किया है। अदालत ने कहा कि नौ जुलाई को उच्चतम न्यायालय में व्यापमं की सीबीआई जांच की मांग से जुडी याचिकाओं पर सुनवायी होना है। उच्च न्यायालय ने इसलिए उसके समक्ष दाखिल आवेदन पर सुनवायी के लिए 20 जुलाई की तिथि तय कर दी।
सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच की मांग पर 9 जुलाई को करेगा फैसला
बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई का फैसला किया। मंगलवार को कोर्ट ने दायर की गई याचिकाओं को स्वीकार करते हुए गुरुवार ( 9 जुलाई) को सुनवाई की तारीख तय की है।
पुलिस ने 24 घंटे में बंद की नम्रता की मौत की फाइल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईप्रोफाइल व्यापमं घोटाले से जुड़ी नम्रता डामोर की मौत को मध्य प्रदेश पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए बुधवार को जांच को बंद कर दिया है। पुलिस ने एक बार फिर आत्महत्या की अपनी पुरानी थ्योरी को दोहराते हुए कहा कि जांच खत्म हो चुकी है और मामले में पुलिस अपनी छानबीन से संतुष्ट है।