scriptBastar Lok Sabha Poll 2024: कोंडागांव के कलेक्टर ने पत्नी संग डाला वोट, खुशी जाहिर करते हुए कही यह बात | Kondagaon collector casts vote with his wife | Patrika News
कोंडागांव

Bastar Lok Sabha Poll 2024: कोंडागांव के कलेक्टर ने पत्नी संग डाला वोट, खुशी जाहिर करते हुए कही यह बात

Bastar Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट की 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग खत्म हो गई है। मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। वहीं बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान अब भी जारी है।

कोंडागांवApr 19, 2024 / 04:57 pm

Khyati Parihar

First Phase Voting Loksabha 2024: बस्तर लोकसभा सीट की 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग खत्म हो गई है। मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। वहीं बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान अब भी जारी है, जहां शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। आम लोगों के साथ ही कलेक्टर, अधिकारीयों व एसपी में भी भारी उत्साह देखें को मिला। इस दौरान कोण्डागांव जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी अपना वोट डाला। बता दें कि कलेक्टर अपनी पत्नी के साथ भेलवापदर पारा स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया।
यह भी पढ़ें

Bastar Lok Sabha Poll 2024: जहां नक्सलियों ने की थी भाजपा नेता की हत्या, वहां हुई लोकतंत्र की जीत, बंपर वोटिंग से बनेगा नया रिकॉर्ड

साथ ही मतदाताओं की उत्सुकता को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर किया है। साथ ही लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि, मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए सभी मतदान केंद्र में सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है।

बस्‍तर में तीन बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान

छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की बस्‍तर सीट के लिए छह विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्‍म हो गई है। जबकि जगदलपुर और बस्‍तर में अभी भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां बूथों पर वोटर्स की लंबी कतार है। दोपहर 3 बजे तक बस्‍तर सीट पर 58.14 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।

Hindi News/ Kondagaon / Bastar Lok Sabha Poll 2024: कोंडागांव के कलेक्टर ने पत्नी संग डाला वोट, खुशी जाहिर करते हुए कही यह बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो