Vinay Dwivedi: क्या करें पिछले 27 सालों से जनता को विकास की नहीं जात-पात, हिंदू-मुस्लिम और अगड़े-पिछड़े की जरूरत थी। इसलिए भाजपा, सपा और बसपा की सरकार चुनती रही। अब अगर प्रदेश की जनता खुशहाली, विकास, अमन-चैन, भाईचारा, सद्भाव, सहिष्णुता, अहिंसा की चाहत रखती है तो उसे यूपी में सोच-समझकर वोट करनी होगी।