scriptफीफा वर्ल्ड कप और भारत इंग्लैंड सीरीज पर बड़ा सट्टा, सट्टा किंग पकड़ा | Agra SSP Amit Pathak Busted Satta Racket on FIFA World Cup 2018 | Patrika News
आगरा

फीफा वर्ल्ड कप और भारत इंग्लैंड सीरीज पर बड़ा सट्टा, सट्टा किंग पकड़ा

आगरा पुलिस ने दबोचा सट्टा किंग, फीफा वर्ल्ड कप पर लगे हैं करोड़ों के दांव

आगराJul 08, 2018 / 05:22 pm

अभिषेक सक्सेना

ssp amit pathak

फीफा वर्ल्ड कप और भारत इंग्लैंड सीरीज पर बड़ा सट्टा

आगरा। फीफा वर्ल्ड कप 2018 और क्रिकेट का बड़ा सट्टा चल रहा है। सट्टा किंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आगरा की छत्ता पुलिस ने उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एक बार यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद आगरा के सबसे बड़े सट्टा किंग को जमानत मिल गई थी और वो फिर से शहर में सट्टा का कारोबार संचालित कर रहा था। उसके मोबाइल से पता लगा है कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 और भारत इंग्लैंड टी 20 क्रिकेट में बड़ा सट्टा चल रहा था। सट्टा किंग के नाम से मशहूर श्याम बोहरा अपनी कार से घूमकर सट्टा का खेल खिला रहा था ताकि कोई उसे ट्रैक नहीं कर सके। लेकिन, पुलिस की निगाहें उस पर थीं और छत्ता पुलिस ने उसे धर दबोचा।
एसएसपी ने की पूछताछ, 50 लोगों के नाम आए सामने
रविवार को एसएसपी अमित पाठक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि चेकिंग के दौरान एक एसयूवी को रोकने का प्रयास किया गया था। लेकिन, गाड़ी ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोक लिया। जब पुलिस ने जांच की और नाम पता किया गया तो पता चला कि श्याम बोहरा नामक व्यक्ति निकला। जो सट्टा का काम कर रहा था। एसएसपी ने थाना छत्ता में बताया कि श्याम बोहरा से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच और फुटबॉल से जुड़े मैच में सट्टा खिला रहा है। पुलिस कस्टडी में होने पर भी श्याम बोहरा के फोन पर लोग बोली लगा रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि उसके फोन का इनबॉक्स भरा पड़ा है। अभी और जानकारी की जा रही है कि अवैध रूप से रुपया कहां कहां है। कासना थाने में एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वर्तमान में भी श्याम बोहरा ने सट्टा खिलाने की पुष्टि की है। अभी पुलिस और पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी 2015 में गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ में बताया कि आगरा में दबाव बढ़ने के बाद नोएडा से सट्टा का काम शुरू किया था। श्याम बोहरा ने पूछताछ में बताया कि 50 नाम खुद इन्होंने बताए हैं। जिनसे 1 एक लाख से एक करोड़ का लेन देन होना है। श्याम बोहरा को लग रहा था कि गिरफ्तारी होने के बाद जब जमानत हुई तो पुलिस ने ट्रैकिंग बंद कर दी होगी। लेकिन, पुलिस लगातार श्याम बोहरा को ट्रैक कर रही थी। व्हाट्सएप कॉलिंग और एसएमएस के जरिए के सट्टा का काम चल रहा था। पुलिस अभी बारीकी से पूछताछ कर रही है।
सट्टा किंग के पकड़े जाने के बाद भाजपा नेता दहशत में
सट्टा किंग के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद समाजसेवी और भाजपा नेता दहशत में आ गए है। एसएसपी ने पूछताछ की है। जिसमें श्याम बोहरा ने कई ऐसे नाम कबूल किए हैं जो आगरा में बड़ा खेल करते थे। एसएसपी का कहना है कि अभी प्रारंभिक पूछताछ में ही बहुत कुछ हाथ लगा है। जल्द ही श्याम बोहरा के सहयोगी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ऐसे में समाजसेवी का तमगा हासिल करने की जुगत में लगे नेताजी चिंता में घिर गए हैं।

Home / Agra / फीफा वर्ल्ड कप और भारत इंग्लैंड सीरीज पर बड़ा सट्टा, सट्टा किंग पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो