25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSP Rally माया का दिखा दम, अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त

दलितों की राजधानी में बसपा सुप्रीमो ने दम दिखा दिया है। मायावती रैली में पहुंच चुकी हैं। भीड़ के मामले में अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं।

3 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Aug 21, 2016

crowd in BSP Rally

crowd in BSP Rally

आगरा।
बसपा सुप्रीमो मायावती का दलितों की राजधानी में दम दिखा। मायावती की रैली के लिए आई भीड़ ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरा शहर जाम है। शहर के सबसे बड़े मैदान कोठी मीना बाजार में पैर रखने को जगह नहीं है। रैली स्थल से काफी दूर तक भी तक पार्किंग के लिए जगह नहीं बची है।


सर्व समाज को लुभाने की कोशिश

बसपा सुप्रीमो मायावती इस रैली के जरिए सर्व समाज को साथ जोड़ने की कोशिश की है। इस रैली के लिए खास तौर पर सभी समाज से लोगों को लाने का आदेश दिया गया था। भीड़ को देख कर ऐसा लग भी रहा है कि सभी समाज की इस रैली में मौजूदगी है।


Mayawati--1471765389.jpeg" border="0" align="middle" height="410" width="729">


बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती

बता दें कि मायावती की रैली से पहले इस फील्ड में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली होनी थी लेकिन वह रैली ऐन मौके पर कैंसिल हो गई। चर्चा हुई की बीजेपी नेता भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे इसलिए बीजेपी ने रैली करने का इरादा छोड़ दिया। मायावती की रैली में उमड़ी भीड़ से बाजपा की चिंता बड़ना स्वाभाविक है। इस रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटी है।




एक तिहााई भीड़ नहीं पहुंच पाई रैली स्थल

मायावती की रैली में भीड़ का आलम यह रहा कि पूरा आगरा शहर जाम हो गया। जाम की वजह से लोग पैदल भी मायावती की रैली के स्थल तक नहीं पहुंच पाए। कई लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह रैली स्थल की तरफ गए लेकिन काफी दूर तक भीड़ जमा होने की वजह से वह पहुंच ही नहीं पाए इसलिए अब वह वापस आ गए हैं। जबकि सैकड़ों लोग थक हार कर बस में ही वापस जाने का इंतजान करने को मजबूर हो गए।


मायावती के भाषण की प्रमुख बातें


1- संघ प्रमुख मोहन भागवत पर जोरदार निशाना।


2- मायावती बोलीं की संघ प्रमुख कहते हैं कि हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें। क्या वो इन बच्चों को नौकरी दे पाएंगे।


3- पीएम मोदी ने काला धन वापस लाने का वादा किया था. अभी तक वादा पूरा नहीं हुआ।


4- मोदी ने कहा था कि पंद्रह-पंद्रह लाख रुपए का चेक दिया जाएगा। अब तक एक रुपया नहीं मिला।


5 - मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर कहा कि कुछ बिकाऊ लोग विरोधी पार्टियों से मिल गये।


6- यूपी में बसपा की सरकार बनना तय- मायावती


7- हमारी पार्टी में सभी वर्ग एक समान- मायावती


8- मायावती ने कहा कि जो बिकाऊ लोग थे वो पार्टी छोड़कर चले गये या निकाले गए। वही लोग अब बसपा पर टिकट बेचने का आरोप रहे हैं।


9- लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जो वादे किए थे वो अब तक पूरे नहीं किए हैं।


10- बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के दौरान विकास नहीं किया। सांप्रदायिकता का एजेंडा ही बढ़ाया।


11- सीएम अखिलेश रक्षाबंधन पर राखी बंधवाते हैं। उनकी पार्टी के नेता महिलाओं और बहनों का सम्मान नहीं करना जानते।

ये भी पढ़ें

image

12- गुंडों की पार्टी है सपा, यूपी में कोई भी सुरक्षित हीं।


13- लखनऊ मेट्रो का काम बीएसपी ने शुरु किया था।


14- सीएम को राखी बंधवाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं। राखी बंधवाने का नाटक कर रहे थे अखिलेश।


15- प्रदेश में धर्म के नाम पर गंदी राजनीति हो रही है- मायावती

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें

image