शुक्रवार को भी आम लोग सुबह बिना नास्ता किए ही नोट एक्सचेंज करने निकल पड़े। घण्टों लाइनों की कतार में खड़े रहे। लोगों का कहना था कि मोदी देख के बेहतर प्रधानमंत्री हैं, लेकिन जिस तरह से उसने नोट बन्दी की है उससे आम जनता को काफी नुकसान हुआ। दवाई लेना हो या बच्चों की फीस जमा करना हो सब कामों की बुरी हालात है, ऐसे में जनता को काफी समस्या हो रही है।