28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंकों पर ऐसा उमड़ा सैलाब, देखें तस्वीरें

 बिना नास्ता किए ही नोट एक्सचेंज करने निकल पड़े। घण्टों लाइनों की कतार में खड़े रहे। 

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Nov 11, 2016

sbi crowd fatehabad

sbi crowd fatehabad

आगरा। शुक्रवार को बैंकों में भारी भीड़ रही। लोग सारे काम छोड़कर बस बैंकों से पैसे बदलने के लिए उमड़ते रहे। लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। फतेहाबाद ब्लॉक में भीड़ का सैलाब इस कदर था कि कई किलोमीटर लंबी कतारें लगी रही। भीड़ का आलम ये था कि बैंक को पुलिस तक बुलानी पड़ी।
sbi crowd
एसबीआई बैंक

शहर में भी रही भीड़
शुक्रवार को भी आम लोग सुबह बिना नास्ता किए ही नोट एक्सचेंज करने निकल पड़े। घण्टों लाइनों की कतार में खड़े रहे। लोगों का कहना था कि मोदी देख के बेहतर प्रधानमंत्री हैं, लेकिन जिस तरह से उसने नोट बन्दी की है उससे आम जनता को काफी नुकसान हुआ। दवाई लेना हो या बच्चों की फीस जमा करना हो सब कामों की बुरी हालात है, ऐसे में जनता को काफी समस्या हो रही है।
bank crowd
केनरा बैंक

तस्वीरों में देखिए भीड़
पत्रिका टीम आपको ​बताती है कि किन स्थानों पर भीड़ का सैलाब बैंको में रहा। केनरा बैंक की जयपुर हाउस शाखा पर भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं लोहामंडी रोड स्थि​त स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर पर भी भीड़ देखने को मिली। इसके साथ ही शास्त्रीपुरम स्थित एसबीआई बैंक पर लोग लंबी कतारों में देखे गए।

केनरा बैंक, जयपुर हाउस
crowd

ये भी पढ़ें

image