scriptformer minister chaudhary bashir fourth wife warned of suicide | Agra : पूर्व मंत्री की पत्नी बोली- न्याय नहीं मिला तो दोनों बच्चों के साथ कर लूंगी आत्महत्या | Patrika News

Agra : पूर्व मंत्री की पत्नी बोली- न्याय नहीं मिला तो दोनों बच्चों के साथ कर लूंगी आत्महत्या

locationआगराPublished: Aug 04, 2021 04:25:47 pm

Submitted by:

lokesh verma

Former Minister Chaudhary Bashir के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज कराने वाली चौथी पत्नी नगमा ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो।

chaudhary-bashir-and-nagama.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा. पूर्व मंत्री चौधरी बशीर (Former Minister Chaudhary Bashir) के खिलाफ तीन तलाक (Teen Talaq) का मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह सुर्खियों में हैं। पति पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली उनकी चौथी पत्नी नगमा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किया है, जिसमें नगमा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नगमा का आरो है कि पूर्व मंत्री कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है। नगमा ने बताया कि चौधरी बशीर ने 23 जुलाई को ही छठवीं शादी की है। जब वह पूर्व मंत्री पति के पास पहुंची तो उसे तीन तलाक देकर भगा दिया गया। नगमा ने कहा कि कोर्ट में चौधरी बशीर के साथ विवाद के चलते वह पिछले तीन साल से मायके में रह रही है। नगमा ने रुधे स्वर में कहा कि पुलिस ने अगर कार्रवाई नहीं की तो दोनों बेटों के साथ आत्महत्या कर लूंगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.