एमजी रोड पर ग्लोरी प्लाजा में सीज फायर के नाम से राजू पटेल का कार्यालय है। रक्षाबंधन के आसपास यहां एक बैठक हुई थी। इसमें फतेहपुरसीकरी क्षेत्र और भाजपा में सक्रिय लोधी समाज के कार्यकर्ताओं को बुलाया था। इसी बैठक में उन्होंने फतेहपुरसीकरी से टिकट मिलने की बात कही। इस बैठक में अखिल भारतीय लोधी महासभा के मंडल अध्यक्ष राकेश लोधी, जिलाध्य़क्ष गुलाब सिंह, मोहन सिंह लोधी पार्षद, प्रकाश राजपूत, मिश्रीलाल राजपूत, सूरजभान सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), अनेक सिंह, खड़ग सिंह प्रधान दौनारी, महावीर सिंह, भाजपा नेता बबलू लोधी, महाराज सिंह, अतर सिंह पूर्व नायब तहसीलदार समेत करीब 50 लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे ही टिकट देगी क्योंकि बाबूजी (कल्याण सिंह) के दामाद मेरे समधी है। बैठक में कुछ लोगों ने कहा कि प्रत्याशी स्थानीय होना चाहिए। इस पर हेमवीर सिंह ने कहा कि मैं चीफ इंजीनियर हूं, पैसे की कोई समस्या नहीं आएगी।