पत्रिका के खुलासे पर सिपाही निलंबित

आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास)  के आरोपी द्वारा एक्टिवा चलाकर जाने के मामले में एसएसपी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही जितेन्द्र को निलम्बित कर दिया है।

less than 1 minute read
Apr 04, 2016
arif, accused of 307
आगरा. आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के आरोपी द्वारा एक्टिवा चलाकर जाने के मामले में एसएसपी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही जितेन्द्र को निलम्बित कर दिया है। सबसे पहले पत्रिका ने रविवार देर शाम ये खबर प्रकाशित की थी। पत्रिका के खुलासे के बाद यह कदम उठाया गया।

क्या है मामला
रविवार शाम एसएसपी के कार्यालय में 307 के मामले में एक प्रेसवार्ता हुई। इस प्रेसवार्ता के बाद जब सभी आरोपी बदमाशों को हाथ बांधकर पुलिस सुरक्षा में जीप से ले जाया जा रहा था, तभी एक आरोपी आरिफ (निवासी सोरों कटरा, शाहगंज) एक्टिवा पर बिना किसी बंदिश के जाता दिखाई दिया। वहां मौजूद पत्रिका संवाददाता ने तत्काल इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। आरिफ नामक ये बदमाश पहले शाहगंज में एक प्रसिद्ध मिष्ठान्न विक्रेता से भी जुड़े एक मामले को लेकर काफी चर्चित रहा है।

कानून पालन का संदेश दिया
पत्रिका के खुलासे के बाद एसपी सिटी सुशील कुमार घुसे द्वारा पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी गयी। इस पर एसएसपी ने सिपाही जितेंद्र को तत्काल निलम्बित करके कानून पालन का संदेश दिया।

तस्वीरः एक्टिवा से जाता हत्या के प्रयास का आरोपी आरिफ। यह तस्वीर पत्रिका ने प्रकाशित की, जिसके बाद उसके साथ ड्यूटी पर तैनात सिपाही को निलंबित किया गया।

पहली खबर का लिंक
आगरा पुलिस की छूट, आरोपी अपने वाहन से जाएं जेल !
http://www.patrika.com/news/agra/major-negligence-of-agra-police-1258423/

Published on:
04 Apr 2016 12:54 am
Also Read
View All

अगली खबर