20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स: भारत 16वें स्थान पर, अमेरिका-चीन से आगे, जानें टॉप देश

दिल्ली के वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन द्वारा जारी Responsible Nations Index तीन साल के शोध पर आधारित है। जानिए यह सूचकांक किन मानकों पर तैयार हुआ और इसका वैश्विक महत्व क्या है।

less than 1 minute read
Google source verification
Responsible Nations Index

Responsible Nations Index 2026 की रैंकिंग पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जारी किया, जिसमें भारत को 154 देशों में 16वां स्थान मिला है। (Photo Credit - PIB)

Responsible Nations Index: विश्व के 154 देशों के रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स (आरएनआई) में भारत को 16वां स्थान मिला है। इस इंडेक्स को दिल्ली के थिंक टैंक वल्र्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन (डब्ल्यूआईएफ) ने जारी किया है। इस इंडेक्स को वल्र्ड बैंक, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों जैसे वल्र्ड जस्टिस प्रोजेक्ट से प्राप्त स्त्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार तैयार किया गया है। यह सूचकांक बताता है कि कोई देश अपने नागरिकों, पर्यावरण और दुनिया के प्रति कितनी जिम्मेदारी से काम करते हैं। इस सूचकांक में अमेरिका, चीन जैसी महाशक्तियां काफी पीछे हैं। जबकि सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क जैसे देश शीर्ष पर हैं।

दिल्ली स्थित डाॅ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस रैकिंग को जारी किया है। इस इंडेक्स को तैयार करने के लिए तीन सालों काम किया जा रहा था। जिसमें जेएनयू और आईआईएम मुंबई का भी सहयोग रहा।

प्रमुख देशों की रैकिंग

क्रमदेशरैंक
1सिंगापुर1
2स्विट्जरलैंड2
3डेनमार्क3
4भारत16
5फ्रांस17
6ब्रिटेन25
7जापान38
8अमेरिका66
9चीन68
10पाकिस्तान90

इंडेक्स के तीन मुख्य आधार और सात पैमाने

इंडेक्स जारी करने के तीन मुख्य आधार हैं। पहला आतंरिक जिम्मेदारी, दूसरा पर्यावरण जिम्मेदारी और तीसरा बाहरी जिम्मेदारी। इन तीन आधारों के लिए सात अलग-अलग पैमाने हैं। जिनमें क्वालिटी ऑफ लाइफ, गवर्नेंस, सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण, आर्थिक दक्षता, पर्यावरण संरक्षण ,शांति के लिए प्रतिबद्धता और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध। कुल 58 संकेतकों के उपयोग से अंतिम स्कोर को तय किया गया है।