22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश पर्यटन को एक टैगलाइन दें और पाएं इनाम

राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए उत्तर प्रदेश को एक आदर्श गन्तव्य के रूप में विकसित करना है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Jul 27, 2017

tajmahal

tajmahal

आगरा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन क्षेत्र में स्वयं को पुर्नस्थापित करने के उद्देश्य से एक आकर्षक टैगलाइन के सुझाव को प्राप्त करने के लिए प्रतियोगिता आरम्भ की गई है। प्रतियोगिता के विजेता दस प्रतियोगियों को इनाम दिया जाएगा।

प्रचार प्रसार संभव
उप निदेशक, पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है, जो पर्यटन के बहुआयामी आकर्षणों से परिपूर्ण है। इसलिए यहां हर उम्र के पर्यटक विभिन्न क्षेत्रों से हर साल बड़ी संख्या में भ्रमण के लिए आते हैं। राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए उत्तर प्रदेश को एक आदर्श गन्तव्य के रूप में विकसित करना है। जिससे उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक विरासतों और प्रदेश के मुख्य उत्पादों को टैगलाइन के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सार के रूप में प्रदर्शित, प्रचार-प्रसार किया जाना सम्भव हो सकेगा।

मिलेगा सम्मान
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित नियमों और शर्ताें को वेबसाइट से देखा जा सकता है। पर्यटन विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्राप्त सभी प्रविष्टियों का चयन रचनात्मकता, मौलिकता, तकनीकी उत्कृष्टता सादगी, कलात्मक योग्यता और प्रभाव के आधार पर समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए अधिकतम दस प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि के लिए चयनित किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत प्रथम विजेता को 25 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 15 हजार रुपये और तृतीय विजेता को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। अन्य 7 विजेताओं को भी 5 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा।