चाचा ने भतीजे को मारी गोली

सगे चाचा ने भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के पीछे लेन देन का विवाद बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2016
Murder
कासगंज।
सदर कोतवाली इलाके में एक चाचा ने सगे भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। हत्या की घटना के पीछे चाचा भतीजे में लेन देन का विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंचे एएसपी, सदर सीओ ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है।


क्या है मामला

यह सनसनीखेज हत्या की घटना कासगंज कोतवाली के समीपवर्ती गांव किलोनी रफातपुर की है। मामूली कहासुनी को लेकर चाचा साधूसिंह ने अपने 29 वर्षीय भतीजे उमेश पुत्र सत्यपाल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद चाचा अपनी पत्नी के साथ मौके से फरार हो गया। मृतक उमेश के छोटे भाई ओमवीर के मुताबिक उमेश के पैसे और जेवरात चाचा साधु सिंह ने हड़प लिए थे मांगने पर गोली मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर हत्यारे फरार चाचा की तलाश शुरू कर दी है।


Published on:
24 Apr 2016 06:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर