scriptछत पर रखे हैं ईंट पत्थर तो अभी हटवा दें वर्ना मुश्किल में पड़ जाएंगे… | up police monitoring Sensitive areas by drone camera in agra | Patrika News
आगरा

छत पर रखे हैं ईंट पत्थर तो अभी हटवा दें वर्ना मुश्किल में पड़ जाएंगे…

शहर में शांति कायम रखने के लिए आगरा पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी करा रही है।

आगराDec 23, 2019 / 01:14 pm

suchita mishra

drone cameras

पीस कमेटी और शांति कमेटी के साथ प्रशासन कर रहा है बैठक

आगरा। अगर आपके घर की छत पर किसी तरह के ईंट पत्थर रखे हैं, तो उन्हें समय रहते हटा लें, वर्ना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। दरअसल ड्रोन कैमरा संवेदनशील इलाकों में निगरानी कर रहा है। ऐसे में ड्रोन के माध्यम से खबर पुलिस तक पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें

मुस्लिम बहुल इलाकों में अफवाह फैलने की सूचना मिली तो एडीजी और एसएसपी ने संभाला मोर्चा, नागरिकता कानून समझाया…

आगरा पुलिस ड्रोन से मिली सभी तस्वीरों का अध्ययन कर रही है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद लोगों को बता रहे हैं कि पुलिस की हर गतिविधि पर नजर है। ड्रोन कैमरा छतों के उपर से फोटो ले लेता है और पुलिस तक सूचना पहुंच जाती है। ऐसे में यदि किसी जगह पर गड़बड़ मिली तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मंटोला, सदर भट्टी, मीरा हुसैनी, नाई की मंडी, तेलीपाड़ा, सैय्यदपाड़ा, वजीरपुरा, गढ़ी चांदनी, गोबर चौकी, एकता कॉलोनी, लोहामंडी समेत 70 स्थानों से ड्रोन कैमरे से फोटो कराए हैं।

Home / Agra / छत पर रखे हैं ईंट पत्थर तो अभी हटवा दें वर्ना मुश्किल में पड़ जाएंगे…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो