हिन्दुस्तान कॉलेज, फरह (मथुरा) से बीटेक कर रहे वैभव प्रताप सिंह कहते हैं कि गाली देने का चलन पुराना है। गाली के माध्यम से लोग घर में घुस जाते हैं, भले ही रिश्ता हो या नहीं। मां-बहन घर की इज्जत होती हैं, लोगों को लगता है कि मां-बहन को बुरा बोलेंगे तो घर की इज्जत चली जाएगी। गाली देने का हक किसी को नहीं है।