scriptAhmedabad News मैरेज सर्टिफिकेट के लिए चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार | ACB, Vadodara news, Bribe, Patwari, Marriage certificate, | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News मैरेज सर्टिफिकेट के लिए चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

ACB, Vadodara news, Bribe, Patwari, Marriage certificate, एसीबी ने वडोदरा की साघली पंचायत कार्यालय में कार्यवाही
 

अहमदाबादMar 17, 2020 / 05:38 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News मैरेज सर्टिफिकेट के लिए चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Ahmedabad News मैरेज सर्टिफिकेट के लिए चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

अहमदाबाद. मैरेज सर्टिफिकेट निकालने के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वडोदरा जिले की साघली पंचायत कार्यालय में कार्यवाही करते हुए साघली गांव के पटवारी (तलाटी) एवं मंत्री पार्थकुमार झाला को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी में एक युवक ने इस बाबत शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि साघली ग्राम पंचायत के पटवारी ने मैरेज सर्टिफिकेट निकालने के लिए चार हजार रुपए मांग रहा है।
दरअसल युवक ने कहा कि उसके मित्र को मैरेज सर्टिफिकेट निकलवाना है, जिसके लिए सिनोर तहसील में स्थित साघली ग्राम पंचायत में आवेदन किया था। मैरेज सर्टिफिकेट निकालकर देने के लिए पटवारी एवं मंत्री पार्थकुमार झाला ने चार हजार रुपए देने की मांग की। शिकायत के आधार पर सोमवार को एसीबी वडोदरा ग्राम्य थाने के पीआई जे.आर.गामित एवं उनकी टीम ने साघली ग्राम पंचटायत कार्यालय में जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को चार हजार रुपए कीरिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News मैरेज सर्टिफिकेट के लिए चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो