
Madhavi Raje Scindia Death: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने सुबह 9.28 बजे दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल गुरूवार को कटोराताल मार्ग स्थित अम्मा महाराज की छत्री के पास किया जाएगा। इसके लिए ग्वालियर में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
इधर उनके निधन की सूचना मिलने पर जयविलास पैलेस के अंदर पुलिस फोर्स तैनात कर लिया गया है। माधवी राजे पिछले कुछ दिन से वह वेंटिलेटर पर थीं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थीं। उन्हें 15 फरवरी को एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें सेप्सिस के साथ निमोनिया भी हो गया था।
माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार में तीन बड़े राज घराने के लोग शामिल होंगे। जिसमें नेपाल नरेश, कश्मीर का राज घराना और बडोदरा का शाही परिवार आएगा। बता दें कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थीं। उनका नेपाल के राजघराने से संबंध था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। साल 1966 में उनका माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था।
चुनाव की व्यस्तता की वजह से पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय नेता दिल्ली में ही श्रद्धांजलि देंगे ।
Published on:
15 May 2024 12:45 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
